लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में बाल दिवस पर कैलाश हाल में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के बच्चों के लिए कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने की। इस दौरान बच्चों ने कविता सुनाई और कई तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही विवि की छात्राओं ने बच्चों के लिए कविता, गीत और भाषण प्रस्तुत किए। इसके अलावा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया गया। डॉ. ऋचा पाण्डेय ने भी बच्चों के लिए गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों को उपहार, चॉकलेट और मिठाई वितरित की गई। सांस्कृतिकी की निदेशक प्रो. आंचल श्रीवास्तव, चीफ प्रोवोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. वीके शर्मा, प्रोवोस्ट प्रो. बबिता जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...