मेरठ, नवम्बर 15 -- पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती पर बाल दिवस को लेकर शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं में विशेष आयोजन किए गए। संदेश दिया गया कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं, वर्तमान के सबसे सशक्त प्रकाश। इस बात को सभी को स्वीकार करना होगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वर्धमान एकेडमी रेलवे रोड में भी बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति सचिव सुरेश जैन रितुराज मुख्य अतिथि रहे। प्रधानाचार्य रूपाली चौधरी ने मशाल प्रज्वलित कर एवं गुब्बारों को उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। हार्दिक, परिधि, यशिका, अनन्या, कृष्णा, मोहम्मद रिहान आदि विजेता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...