लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता बाल दिवस के मौके पर शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी तारामंडल में दो दर्जन से ज्यादा स्कूलों के डेढ़ हजार के करीब छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने शो में अंतरिक्ष की यात्रा की और सूर्य दर्शन किया। राष्ट्रीय बाल दिवस पर नक्षत्रशाला में आयोजित नि:शुल्क आधार कैम्प के साथ ही विविध खगोलकीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, की ओर से राष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर नक्षत्रशाला परिसर में एक दिवसीय विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों और आम जनत के लिए एक नि:शुल्क आधार कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में बच्चों सहित सभी आगंतुकों के नए आधार कार्ड निःशुल्क बनाए गए। परिषद के वैज्ञानिक डा. सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में नक्षत्रशाला...