एक संवाददाता, मई 3 -- बिहार के सुपौल जिले में एक बुजुर्ग नाई की निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छातापुर के भट्टाबारी गांव में शनिवार सुबह बाल-दाढ़ी के रुपये मांगने पर नाई को कुदाल से काटकर लहूलुहान कर दिया गया। घायल नाई की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतक की पहचान झखाड़गढ़ पंचायत निवासी 65 साल के जगदीश ठाकुर के रूप में हुई है। वह पेशे से नाई थे। बगल के गांव छातापुर में वह प्रमोद साह के घर बाल-दाढ़ी बनाने गए थे। बताया जा रहा है कि प्रमोद साह के घर के बाहर बैठकर जगदीश ठाकुर बारी-बारी से बाल और दाढ़ी बना रहे थे। उसी बीच तीन दिन पहले प्रमोद के घर में हुई शादी में किए गए काम के बकाया रुपये मांगने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान कुदाल से ताबड़तोड़ प्रहार कर नाई जगदीश को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की ज...