रांची, नवम्बर 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। विश्व बाल अधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को रांची के एक होटल में 'बाल तस्करी से आजादी, सुरक्षित बचपन, सशक्त झारखंड' विषय पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि झारखंड में बच्चों के लिए असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे बच्चे दलालों और प्लेसमेंट एजेंसियों के बहकावे में आकर तस्करी का शिकार हो जाते हैं, जो अत्यंत गंभीर और दुखद स्थिति है। उन्होंने इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए सभी हितधारकों से पूरी शक्ति से मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि झारखंड सरकार बाल तस्करी के विरुद्ध अत्यंत सशक्त और संवेदनशील कदम उठा रही है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि चाहे वह रेस्क्यू...