कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किए गए सभी नाबालिगों को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है। डीसी की ओर से कहा गया है कि कहीं पर भी बाल तस्करी या बाल मजदूरी की सूचना मिले तो तत्काल इसकी जानकारी प्रशासन को दें। रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किए गए सभी नाबालिगों को फिलहाल चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया है। रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क एवं चाइल्ड हेल्पलाइन कोडरमा को दी गई। आगे की विधिक कार्रवाई के लिए प्रकरण को थाना तिलैया स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को हस्तांतरित किया गया। सभी बच्चों को तत्काल संरक्षण हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन, कोडरमा को सुपुर्द किया गया। बाद में बच्चों को बाल कल्याण समिति कोडरमा के समक्ष चाइल्ड हेल्पलाइन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा प्रस्तुत किया गया, जहां उनकी काउंसलिंग हुई। काउंस...