पीलीभीत, दिसम्बर 11 -- पीलीभीत। महिला कल्याण विभाग की टीम ने थाना एएचटी पुलिस के साथ थाना माधोटांडा क्षेत्र के नेपाल सीमावर्ती गांव बूंदीभूड़ के राजकीय हाईस्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। बाल तस्करी और विभागीय योजनाओं को लेकर विद्यार्थियों के साथ जागरूक किया गया। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक ने विभाग द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना आदि की जानकारी उपस्थित विद्यार्थियों को दी। चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना के समन्वयक निर्वान सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि अगर कोई भी बच्चा मुसीबत में हो, तो वह रात-दिन किसी भी समय चाइल्ड हेल्प...