गुमला, अक्टूबर 10 -- गुमला। जिला बाल संरक्षण इकाई गुमला ने गुरूवार को जिले के सार्वजनिक स्थलों, बाजार, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बाल तस्करी, बाल श्रम और बाल उत्पीड़न के खिलाफ व्यापक जागरुकता अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य बच्चों और आमजन को इन सामाजिक बुराइयों के दुष्परिणामों के प्रति सचेत करना और समाज में इनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के पोस्टर और बैनरों के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है कि बच्चे किसी भी संकट में बिना झिझक हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...