नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की पत्नी दिवंगत मीनाताई ठाकरे की शिवाजी पार्क स्थित प्रतिमा पर अज्ञात लोगों ने रंग फेंक दिया। इस पर पार्टी नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। घटना बुधवार को तब प्रकाश में आया जब सुबह एक राहगीर ने प्रतिमा पर लाल तेल रंग देखा। खबर फैलते ही पार्टी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और परिसर की सफाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...