गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बाल जागृति भवन पर लगाए गए 25वें समर कैंप का समापन शनिवार को किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष भैरवी भारती मंच आराधना गुप्ता ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को जागृत करने के उद्देश्य से लगाए गए इस समर कैंप से निश्चित ही बच्चे कला एवं संगीत में महारत हासिल करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निर्देशक बाल जागृति पब्लिक स्कूल रुचिता रस्तोगी ने कहा कि अगर मजबूत इच्छा शक्ति हो तो हर कला में महारत हासिल होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया साथ ही प्रशिक्षण लिए हुए बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहा। बाल जागृति संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने कहा कि इस मंच से अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर काफी बच्चों ने शहर का और अपने परिवार का नाम रोशन किय...