सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- परसौनी। पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को छात्रों में स्थानीय शासन, बाल अधिकारों तथा भागीदारी नागरिकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महंत श्याम सुंदर दास 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च वद्यिालय बलहा में बाल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वद्यिालय के प्रधान शक्षिक सुरेन्द्र कुमार ने की। इस दौरान पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज, गांधी फेलो के पूनम मालवी,अरुण कुमार ने छात्र छात्राओं को बच्चों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लोकतांत्रिक चर्चाओं में भाग ले सकें और स्थानीय शासन संरचनाओं की भूमिकाओं एवं जम्मिेदारियों बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना।बाल ग्राम सभा के माध्यम से नर्णिय लेने की प्रक्रिया में बच्चों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना आदि पर जागरूक किया। छात्रों स्...