अररिया, अप्रैल 19 -- फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा हाट स्थित है ऐतिहासिक ठाकुरबाड़ी फारबिसगंज, एक संवाददाता। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं प्रशासनिक अधिकारियों की दूरदर्शिता के चलते फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा हाट स्थित बाल गोपाल राम जानकी ठाकुरबाड़ी का हाल बेहाल है। न्यास परिषद द्वारा निबंधित इस ठाकुरबाड़ी में परवाहा के जमींदारों ने 22 एकड़ जमीन दिया था। जमींदारों की सोच यह थी कि इस जमीन की उपज से ठाकुरबाड़ी का विकास होगा और साधु-संत भूखा नहीं रहेंगे। लेकिन सदियों बीत जाने के बाद भी ठाकुरबाड़ी की स्थिति में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है। भवन तो बना, लेकिन ठाकुर जी के भोग की व्यवस्था में असमंजस आज भी बरकरार है। जानकारों के अनुसार ठाकुरबाड़ी में पहले चांदी के ठाकुरजी विराजमान थे, साथ हीं ग्रामीणों के भोज के लिए यहां सारा बर्तन आदि की समुचित व्यवस्था ...