मुरादाबाद, जून 3 -- सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित बाल गृह से भागे दो किशोरों में से एक को पुलिस ने कांठ से बरामद कर लिया। वह अपने चाचा के यहां गया था, लेकिन वहां उसे रखने से मना कर दिए इसलिए कांठ पहुंच गया था। जहां से बाल गृह के ही कर्मचारी ने उसे पहचान लिया और 112 पर कॉल करके पुलिस बुलाकर उसे बरामद करा लिया। फिलहाल उसे बाल गृह में ही रखा गया है। गुरुवार को उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। थाना सिविल लाइंस के मोरा मुस्तकम में कार्तिक शिक्षण संस्थान लावारिस हालत में मिलने वाले बालकों के लिए बाल गृह संचालित करती है। यहां बीस बच्चे रह रहे हैं। जिनमें से दिल्ली के सुल्तानपुरी मंगोलपुरी निवासी 12 वर्षीय किशोर और अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय किशोर रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बाल गृह से निकल कर आंगन का दरवाजा बाहर से बंद...