सुपौल, नवम्बर 22 -- सुपौल, वरीय संवाददाता बाल गृह से गोद लिये गए बच्चों का निरीक्षण करते रहें और बाल गृह में रहने वाले बच्चों को उचित शिक्षा, समुचित परवरिश व चिकित्सा तथा नियमित देखरेख करते रहें। इन बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उक्त बातें उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने शुक्रवार को वृहद आश्रय गृह सुपौल अंतर्गत समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित बाल गृह के निरीक्षण के दौरान कहीं। डीडीसी ने बाल गृहों का निरीक्षण कर वहां रह रहे बच्चों की स्थिति देखी और उन बच्चों से बातचीत भी की। हालांकि उन्होंने बाल गृह की स्थिति देखकर संतोष जताया। डीडीसी ने बाल गृह के कर्मियों को नियमित अंतराल पर यहां से परिवार के साथ पुनर्वासित बच्चों का निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया...