मुरादाबाद, अगस्त 6 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित बाल गृह से दो किशोर खिड़की तोड़कर फरार हो गए। संस्था के सचिव ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। जिसमें होमगार्ड को भी आरोपी बनाया गया है। थाना सिविल लाइंस के मोरा मुस्तकम में कार्तिक शिक्षण संस्थान बाल गृह संचालित करता है। इसमें बाल कल्याण समिति की ओर से भेजे गए ऐसे बच्चों को रखा जाता है। संस्था के सचिव जय शंकर शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते अक्तूबर 2024 को 12 साल के किशोर को सीडब्ल्यूसी ने एक दिन के लिए बाल गृह भेजा था। लेकिन उसके परिजन उसे लेने नहीं आए। दस माह में कई बार प्रयास किया गया, लेकिन परिजनों ने उसे सुपुर्दगी में नहीं लिया। सचिव जय शंकर शर्मा ने पुलिस को बताया कि किशोर ने अपनी आपराधिक प्रवृत्ति दिखाते हुए सोमवार को एक बार फिर कमरे का...