शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति के अवसर पर उड़ान एक उम्मीद संस्था की ओर से बाल गृह में रह रहे बच्चों के बीच रेवड़ी, मूंगफली, फल और पतंगों का वितरण किया गया। बच्चों ने खेलकूद और पतंग उड़ाने में समय बिताया। संस्था अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने कहा कि बच्चों के साथ त्योहार की खुशियां साझा करना उद्देश्य है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम में सह-सचिव रश्मि गुप्ता और महामंत्री शैली गुप्ता मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...