रामपुर, दिसम्बर 31 -- राजकीय बाल गृह (शिशु सदन) में नववर्ष के स्वागत के लिए एक हर्षोल्लासपूर्ण एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निराश्रित बच्चों के जीवन में स्नेह, अपनत्व और उल्लास की भावना का संचार करना था, ताकि वे नववर्ष का स्वागत खुशी और उत्साह के साथ कर सकें तथा अपने जीवन में आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित कर सकें। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक गतिविधियों से हुई। नृत्य, गायन, निबंध प्रतियोगिता और अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा और उत्साह ने यह संदेश दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी संकल्प, मेहनत और रचनात्मकता के माध्यम से जीवन में खुशियाँ और सुंदरता लाई जा सकती हैं। विशेष अवसर पर 12-13 वर्ष आयु वर्ग के...