दरभंगा, अगस्त 11 -- बेनीपुर। मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रहास चौपाल ने बेनीपुर प्रखंड के फरदाहा गांव में रविवार को महादलित चौपाल टोला में पहुंचकर मृतक किशोर के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। ज्ञातव्य हो कि किशोर की मौत दरभंगा स्थित बाल गृह में हो गई थी। विधायक चौपाल ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उन्होंने इसे हत्या करार देते हुए कहा यह महादलित परिवार के नाबालिग लड़के की मौत नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने सरकार से इस मामले की सीबीआई से जांच कराने और पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाले सभी लाभ तत्काल देने की मांग की। विधायक ने डीएम से भी फोन पर बात की और निष्पक्ष जांच कराकर न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया। राजद के प्रदेश सचिव कमल रामविनोद झा कमल ...