रामपुर, दिसम्बर 12 -- राजकीय बाल गृह (शिशु) में गुरुवार को आठ वर्षीय बच्ची पर लोहे का दरवाजा गिर गया। इससे वह घायल हो गई। घायल बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इसमें लापरवाही पर डीएम ने बाल गृह के अधीक्षक रामेंद्र शेखर श्रीवास्तव को हटा दिया है। गुरुवार को सुबह के समय आठ वर्षीय बच्ची सोहना बाल गृह के मैदान में खेल रही थी, तभी अचानक से उसके ऊपर लोहे का दरवाजा गिर गया। जानकारी होने पर बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची की स्थिति सामान्य है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी को जब यह बात पता चली तो उन्होंने बच्ची की सुनिश्चत देखरेख के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं, इस मामले में लापरवाही सामने आने पर डीएम ने बाल गृह अधीक्षक रामेंद्र शेखर श्रीवास्तव को हटा दिया ह...