कानपुर, मई 29 -- कानपुर। जिला जज सी. प्रकाश ने बुधवार को राजकीय बाल गृह बालिका स्वरूप नगर और नवाबगंज ख्योरा में निरीक्षण किया। ख्योरा में गंदगी मिलने पर जिला जज नाराज हुए। अधीक्षिका ने सफाई कर्मी न होने की जानकारी दी। इस पर जिला जज ने जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप को व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। जिला जज ने बुधवार को राजकीय बाल गृह बालिका की दोनों यूनिट और बालगृह बालक कल्याणपुर का औचक निरीक्षण किया। यूनिट- एक में तीन बालिकाओं ने घर भेजे जाने की बात कही। इस पर अधीक्षक ने बताया गया कि माता-पिता साथ ले जाने को तैयार नहीं है। जिला जज ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बालिकाओं को उनके घर भेजे जाने की कार्यवाही करें। राजकीय बाल गृह बालिका की दूसरी यूनिट में गंदगी मिली। अधीक्षिका ने बताया कि संस्था में कोई सफाई कर्मी नहीं है...