सोनभद्र, फरवरी 14 -- सोनभद्र। अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र यादव ने शुक्रवार को पूर्वासी ग्रामीण उत्थान विकास सेवा समिति की तरफ से इन्द्रपुरी कालोनी में संचालित बाल गृह (बालिका) का निरीक्षण किया। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के समय बाल गृह (बालिका) में कुल 39 बालिकाएं आवासित थी। जिसमें से सोनभद्र की 15, मिर्जापुर की 14, शाहजहांपुर की एक, भदोही सात एवं दो नवजात शिशु जो अपनी मां के साथ हैं पाए गए। निरीक्षण के समय बाल गृह (बालिका) में साफ-सफाई सही पाई गई। बाल गृह में आवासित बालिकाओं को मीनू के अनुसार नाश्ता एवं भोजन आदि दिया जा रहा था। बालिकाओं को नैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम आदि की जानकारी दी गयी एवं ज...