शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- शाहजहांपुर। कोतवाली क्षेत्र के नवादा इंदेपुर स्थित बाल गृह के सामने मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और क्षेत्र में ही घूमता-फिरता देखा जाता था। पुलिस ने फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के लोगों और जनता से पहचान सुनिश्चित कराने में सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...