चाईबासा, अगस्त 20 -- चाईबासा, संवाददाता। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा मो. शाकिर एवं क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक कविता कुमारी की ओर से जिले में स्थापित बाल गृह छाया, बालिका गृह, प्रेरणा, आशा किरण और बाल कुंज के बच्चों की सुविधा के लिए 20 कूलर प्रदान किए गए। इस संबंध में प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि विगत महीने प्रधान जिला जज ने बाल गृह के दौरे के समय यह महसूस किया था कि बाल गृह में रह रहे बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिए कूलर की आवश्यकता है। प्रधान जिला जज ने इस संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक रवींद्र नवल से बातचीत की। मुख्य प्रबंधक ने भरोसा दिलाया था कि वरीय पदाधिकारियों से बात कर इस संबंध में सकारात्मक निर्णय ले लेंगे। उन्होंने अपने क्षेत्रीय प्रबंधक कवित...