लखनऊ, नवम्बर 5 -- ह्यूमन यूनिटी मूवमेंट की ओर से बौद्ध संस्थान संस्थान में कार्यक्रम हम भी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ के बालगृहों में रह रहे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में राजकीय बालगृह शिशु के बच्चों ने हनुमान चालीसा नृत्य से सभी को मोहित कर लिया। आशालयम के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक हम भी बहुत कुछ करने का दम रखते हैं का प्रदर्शन कर बताया कि हम किसी से पीछे नहीं है। वहीं स्नेहालय की माइम प्रस्तुति नशा कैसे नाश हुआ से समाज को जागरूक करने का काम किया। इसके साथ ही दृष्टि सामाजिक संस्थान, अमाइक आकदमी की ओर से नई आशा और जोश अकादमी मलिहाबाद की प्रस्तुतियों ने कला, अनुशासन और ऊर्जा का उत्कृष्ट संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर अपूर्वा, गौरी, शाश...