सहारनपुर, जुलाई 24 -- सर्व भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में बुधवार को ब्रज ब्राह्मण इंटर कॉलेज में पं. चंद्रशेखर तिवारी की जयंती और बाल गंगाधर तिलक का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। साथ ही गोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवन दर्शन पर चिंतन-मनन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने कहा कि पं. तिवारी का जीवन प्रेरणा का स्रोत है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शांडिल्य व राष्ट्रीय प्रभारी पं. अंकित शर्मा ने युवाओं से अपील की कि वे देशभक्त वीरों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदा धर्म, संस्कृति और पराक्रम की परंपरा को आगे बढ़ाया है। इस दौरान कार्यक्रम में पंडित विजय शर्मा, नकली राम शर्मा ,डॉ श्रीकांत शर्मा ,अनिल शर्मा ,सोनू शर्मा, दीपक शर्मा, गिरीश शर्मा और अशोक मुद्...