पीलीभीत, जुलाई 24 -- पीलीभीत। अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इंटर कालेज में बालगंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयन्ती छात्राओं ने अत्यन्त उत्साह से मनाई। प्रधानाचार्य उपासना शर्मा ने माँ सरस्वती व महापुरुषों के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम आरम्भ किया। गुंजन सक्सेना ने बालगंगाधर तिलक पर अपने विचार प्रकट किये। विद्यालय की प्रधानमंत्री छात्रा शिवे शर्मा ने वीर रस की कविता के माध्यम से अपने विचार प्रकट किये। अवनी मौर्य, काव्या,आमलिका, तान्या, तापसी ने अपने विचारों को प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...