गाजीपुर, नवम्बर 19 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) परिसर में बुधवार को 72वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम ज्योति चौरसिया और विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा विधायक सुनीता सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। हरी झंडी दिखाकर दोनों अतिथियों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में जमानियां क्षेत्र के कुल 153 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पहले दिन आयोजित बालक/बालिका खो-खो और लंबी दौड़ प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल मैदान में अपना दबदबा बनाए रखा। खेलकूद के दौरान विद्यार्थियों ने एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, ताइक...