सुल्तानपुर, नवम्बर 5 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। न्याय पंचायत पहाड़पुर सराय भीखम क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय खड़सरा में मंगलवार को बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान कृपाशंकर मिश्र ने ध्वजारोहण कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में न्यायपंचायत के 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक बालक वर्ग में नैतिक यादव (प्रावि डड़वा) तथा बालिका वर्ग में रागिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में निखिल यादव और बालिका वर्ग में सुहानी ने बाजी मारी। खो-खो प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय डड़वा की टीम विजेता रही, जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय चौहानपुर क...