शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- पुवायां। विकास खंड में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरूष्कार हासिल किए। प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से रेहान, सेवान और रजत क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में भावना, अरिवा और मोहिनी ने शीर्ष स्थान पाए। उच्च प्राथमिक स्तर पर 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से विशाल, आलोक और शुभनेश तथा बालिका वर्ग से रुनझुन, खुशबू और केसल विजेता बने। खो-खो में बालक वर्ग में नाहिल और इटौली तथा बालिका वर्ग में जेवा और नाहिल ने क्रमशः विजेता और उपविजेता ट्रॉफी जीतीं। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...