गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद। नगर स्तरीय 36वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय करहैड़ा में किया गया। इस दौरान विभिन्न दौड़ और खेल कूद प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बालक वर्ग प्राथमिक स्तर 50 मी. दौड़ में रोहन प्रथम, 100 मी. में अंकित, 200 मी. में शनिदेव और 400 मी. लव कुश प्रथम विजेता बने। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 50 मी. दौड़ में मनीषा, 100 मी. में भूमि, 200 मी. में वैष्णवी और 400 मी. में रूही प्रथम रहे। वहीं, लंबी कूद में युग तथा अंशु विजेता रहे। जूनियर स्तर बालक वर्ग की 100 मी. दौड़ में करण, 200 और 400 मी. में दिवाकर, 600 मी. में सुमित ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि लंबी कूद में करण,...