सिद्धार्थ, नवम्बर 14 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सगरा में गुरुवार को न्याय पंचायत स्तरीय परिषदीय विद्यालयों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। इसमें न्याय पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के दो सौ मीटर दौड़ में जूनियर बालक वर्ग में मो. मुमताज़ प्रथम व सुरेंद्र कुमार द्वितीय रहे। जूनियर बालिका वर्ग में रिंका प्रथम और अनीषा द्वितीय स्थान पर रहीं। कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर इटवा टीम विजयी रही। इसके अलावा खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, योगा और गोला फेंक जैसे खेलों में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। संचालन न्याय पंचायत प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक स्काउट मास्टर हेम...