प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तीन दिनी त्रैमासिक शिक्षण संकुल मीटिंग बुधवार से शुरू हुई। प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहा कि शिक्षक संकुल विद्यालय सुधार की आधारशिला हैं। यदि संकुल स्तर पर योजना, निगरानी और सहयोग प्रभावी होगा तो विद्यालयों में स्वतः गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन दिखाई देगा। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बाल-केंद्रित, गतिविधि आधारित एवं परिणामोन्मुख शिक्षण को अपनाएं। बैठक में प्रवक्ताओं डॉ. अब्दुल मोही, विपिन कुमार, विवेक त्रिपाठी, शशांक सिंह, वीरभद्र प्रताप, ऋचा राय, वर्तिका कुशवाहा, निधि मिश्रा एवं सुरभी सिंह ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...