अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अलीगढ़। श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में सुरेंद्र नगर स्थित पैलेस में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। कथा के पांचवें दिन गुरुवार को कथा व्यास डॉ. ऋषभ देव ने श्रीकृष्ण भगवान की बाल लीला का वर्णन किया। भोलेनाथ लल्ला के दर्शन करने आए, पूतना वध, माखन लीला, गोवर्धन पूजा का वर्णन किया। छप्पन भोग से गोवर्धन पूजन हुई। इस दौरान भजन मैं तो गोवर्धन को गाउंगी नाहे माने मेरो मनुआ गाया। श्री बांके बिहारी की आरती गाकर कथा का विश्राम किया। कथा में संतोष यादव, मिथलेश यादव, सचिन, प्रीति, विनय, ज्योति, सिद्धार्थ, अंजलि, विकास, संतोष देवी, हिर्देश, छाया, राम प्रताप, नीरज, सुरेखा, रेखा, भूपेश, शुभम, हरीश चंद्र, तोताराम, राजेश, समीक्षा, दीप्ति, संगीता, मधु, अमृता, सीमा, अशोक, हरिओम उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...