चाईबासा, अगस्त 27 -- चाईबासा। बाल देखरेख संस्थान बाल कुंज के 8 वर्षीय सिदिउ पुरती की मिर्गी बीमारी के कारण इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक सिदिउ पुरती का मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ने से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शाम को ही मौत हो गई। वह पहले से मिर्गी बीमारी से ग्रस्त था।वह कुमारडूगी का रहने वाला था।7 जनवरी 2021से बाल कुंज में रह रहा था। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम तीन सदस्य मेडिकल टीम द्वारा किया गया। मेडिकल टीम में डा,संदीप बोदरा,डा,दीपक कुमार सिन्हा और डा,एस,पी, मल्लिक शामिल थे। दंडाधिकारी के रूप में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिताभ भगत उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...