रांची, अगस्त 1 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री शिव बारात आयोजन झारखंड महासमिति की ओर से रविवार को बाल कांवर यात्रा का आयोजन होगा। इसको लेकर शुक्रवार को पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार के पास पोस्टर का विमोचन किया गया। बताया गया कि कांवर यात्रा सुबह 7 बजे हरि ओम मंदिर (भक्ति चौक) से शुरू होगी और पहाड़ी मंदिर तक जाएगी। यहां बाल कावरियों की ओर से महाकाल मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान ज्योति माथारू, ललित ओझा, दिलीप गुप्ता और अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...