बुलंदशहर, जुलाई 22 -- सावन माह के दूसरे सोमवार को नगर में भक्ति, आस्था और संस्कारों का अनूठा संगम देखने को मिला। विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें करीब ढाई सौ नन्हे कांवड़िये ने भाग लिया। बाल कांवड़ यात्रा विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर होली मेला रोड स्थित बालाजी मंदिर तक निकाली गई। यात्रा के दौरान पूरा वातावरण बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। बालकांवड़ियों ने बालाजी मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और प्रबंधन भी इस अवसर पर मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि बुलंदशहर जनपद में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बालकांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बना,...