हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय साहित्य परिषद नगर इकाई की ओर से बुधवार को हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने बेहतरीन काव्य रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जूनियर वर्ग में हेम महतोलिया, लक्ष्य जोशी, वैष्णवी कबडवाल, रिद्धि कौशिक, तनुश्री चौधरी, प्रियांशी नगरकोटी और प्रशांत जोशी को जबकि सीनियर वर्ग में रिद्धिमा जोशी, दिव्यम तिवारी, ख्याति जोशी, मुदित, चांदनी तिरुवा, प्रेरणा देवड़ी, दिशा थुवाल, सोनिया रस्तोगी, दीक्षिता पंत, आयुष चौहान, अर्जुन मेहता, चन्द्रेश जोशी को उनकी शानदार रचनाओं के लिए मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष सुनील पाठक रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य खींम सिंह बिष्ट, डॉ. पुष्पलता जोशी, पुष...