वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन गुरुवार को तीन ब्लॉकों और नगर क्षेत्र के छह जोनों में हुआ। इसमें बाल कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को आकर्षित किया। 12 थीमों पर कक्षा छह से आठ तथा नौ से 12 तक के 5885 विद्यार्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया। काशी विद्यापीठ, सेवापुरी और आराजी लाइन विकास खंडों और आदमपुर, रामनगर, दशाश्वमेध, कोतवाली, वरुणापार और भेलूपुर जोन स्थित विद्यालयों में कार्यक्रम हुए। इस दौरान मौजूद 24,165 श्रोताओं ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। अलग-अलग सम्मेलनों में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, भाजपा नेता प्रभात श्रीवास्तव और सुसुवाहीं के पार्षद सुरेश कुमार सिंह मौजूद रहे। सम्मेलन के माध्यम से चुने गए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित...