पिथौरागढ़, दिसम्बर 2 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। बाल कल्याण समिति ने मुनस्यारी के फापा गांव पहुंचकर अनाथ बच्चों की समस्याएं जानी। इस दौरान समिति ने बच्चों को सरकारी योजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करते की बात की, कहा उनकी शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालयों से वार्ता की जा रही है। मंगलवार को समिति के सदस्य ललिता पंत ने बताया की बीते दिनों हिंदुस्तान अखबार की खबर का संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खाती के निर्देश पर बाल कल्याण समिति की टीम, सहित चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य फापा गांव पहुंचे। इस दौरान समिति के सदस्य ने नाबालिक हंसा, नेहा व नवीन से मिलकर उनकी समस्याएं जानी। बच्चों के संरक्षक दादा उदय सिंह ने बताया की बच्चों के पिता खीम सिंह कोरंगा का 2021 मे निधन हो गया था, जिसके बाद इनकी माता सुनीता देवी की भी 10 नवंबर को मौत हो गयी है। जिसके ...