फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 30 -- बाल कल्याण समिति के सदस्य को हटाने की संस्तुति कमेटी की जांच में पाये गये दोषी, शासन को जाएगी रिपोर्ट फर्रुखाबाद, संवाददाता। बाल कल्याण समिति के सदस्य रमाकांत शर्मा को जांच कमेटी ने हटाये जाने की संस्तुति कर दी है। कमेटी की जांच पड़ताल में रमाकांत को दोषी पाया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने बताया कि बाल कल्याण समिति के सदस्य रमाकांत को हटाने की संस्तुति कर दी गयी है। पिछले दिनों बाल कल्याण समिति के सदस्य रमाकंात शर्मा ने समिति के ही दूसरे सदस्य सोमेश द्विवेदी पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पहले विवाद समिति के दफ्त में हुआ इसके बाद मारपीट सडक पर हुयी थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। डीएम ने इस मामले में संज्ञान लेते हुये जांच कमेटी सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षत...