हल्द्वानी, अप्रैल 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जिला बाल कल्याण समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों ने गुरुवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। समिति में देवकी आर्य को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि विनीता पाठक, प्रकाश चंद्र पुजारी, गणेश और हरि विनोद जोशी को सदस्य बनाया गया है। सभी सदस्यों ने समिति कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करते हुए भविष्य में बच्चों के हितों और संरक्षण को प्राथमिकता देने की बात कही। नवनियुक्त अध्यक्ष देवकी आर्य ने कहा कि समिति बाल अधिकारों की रक्षा, शोषण से बचाव और पुनर्वास से जुड़े मामलों में सक्रियता से कार्य करेगी। उन्होंने जिले के नागरिकों और संबंधित विभागों से सहयोग की अपील की। गौरतलब है कि बाल कल्याण समिति किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्य करती है और बाल संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई और ...