संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- धनघटा, हिन्दुस्तान टीम। बिहार के बाल कलाकार रौनक रत्न ने द्वाबा महोत्सव में सोमवार की शाम को अपनी प्रस्तुतियों के जरिए सभी का दिल जीत लिया। बाल कलाकार के गीतों पर दर्शक झूमते रहे। हर किसी ने उनकी सराहना की। संगीत सुन परिसर में लोगों की भीड़ बढ़ती गई। रौनक रत्न ने एक तो सजन मेरे पास नहीं, दूजे मिलन कि कोई आस नहीं है..., एक प्यार का नगमा है, मौजो की रवानी है जिन्दगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है..., सहित कई फिल्मी, भोजपुरी और भक्ति गाने प्रस्तुत किए। उनके सुर का हर कोई दिवाना हो गया। उनकी प्रस्तुति के दौरान परिसर में मौजूद लोग तालिया बजाते रहे। इस दौरान विधायक गणेश चन्द्र चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी नीलमणि, नगर पंचायत अध्यक्ष रिन्कू मणि, डॉ मनोज शुक्ल, अनुभव शुक्ल, उत्तम ...