प्रयागराज, जून 18 -- उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की ओर से आयोजित 25 दिवसीय प्रस्तुतिपरक बाल नाट्य कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ। थिएटर इन एजूकेशन के अंतर्गत प्रशिक्षक सिद्धार्थ के निर्देशन में बच्चों द्वारा तैयार नाटक 'जीरो से हीरो का प्रभावशाली मंचन किया गया। बच्चों ने लोकप्रिय बाल कथा 'कछुआ और खरगोश की तर्ज पर आधुनिक संदर्भों के साथ प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि उप्र लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. हरेश प्रताप सिंह ने बाल कलाकारों के प्रयासों की सराहना की। कहानी के दो मुख्य पात्र हप्पी (खरगोश का रूप) और गप्पी (कछुए का रूप) थे, जिन्होंने दिखाया कि किस तरह आलस्य, झूठ व चतुराई की जगह परिश्रम, सत्य और आत्म स्वीकारोक्ति का मार्ग ही सच्चा विजेता बनाता है। क्षितिज शर्मा, गरिमा, देवांश माहौर, प्रवीण खरे, प्रज्ञा तिवारी, मनस्...