लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- कई वर्षों से खोखे में बाल काट रहे नाई के सामने नई दुकान खुल जाने पर हुई प्रतिस्पर्धा में विवाद हो गया। कुछ दिन पहले हुए विवाद के बाद गुरुवार को एक पक्ष पर फायरिंग का आरोप है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मितौली थाना क्षेत्र के शिवाला तिराहे पर नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव मलिगवां के रहने वाले बबलू नाई खोखे में बाल कटिंग का काम कई सालों से करता है। बबलू की दुकान के सामने कस्ता के रहने वाले फहीम ने हाल ही में बाल कटिंग की दुकान खोल ली है। बताते हैं कि प्रतिस्पर्धा को लेकर एक सप्ताह पूर्व दोनों में मारपीट हो गई थी। जिसमें मितौली पुलिस ने शांति भंग के तहत कार्रवाई की थी। बताते हैं कि गुरुवार सुबह बाइक से तीन लोग फहीम की दुकान पर पंहुच कर गाली गलौज करने लगे।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दहशत फैलाने के लिए...