बरेली, मई 14 -- घर से बाल कटवाने गए युवक का शव मेहतरपुर तिजासिंह गांव के पास सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। शव के पास से जहर की गोलियां बरामद हुई हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फरीदपुर के मेवा सर्फापुर के हसमूद का 25 वर्षीय बेटा मोहम्मद हनीफ सेलर चलाकर घर को सहारा देता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को मोहम्मद हनीफ रिश्तेदारी की बारात में जाने की तैयारी कर रहा था। सुबह 12:00 बजे वह 100 रुपये लेकर मेहतरपुर तिजासिंह में बाल कटवाने के लिए गया था। शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग खोजने लगे। इसी दौरान भगवंतापुर की बाजार गए लोगों ने मोहम्मद हनीफ का शव गांव के पास सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे पड़ा देखा। उन्होंने परिवार वालों को सूचना दी। जिसके बाद...