अल्मोड़ा, मार्च 6 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। जिला अस्पताल में गुरुवार को बाल रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने से मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। इलाज को पहुंचे मरीज बैरंग होकर वापस लौटे। मजबूरन उन्हें निजी व बेस अस्पताल की शरण लेनी पड़ी। जिला अस्पताल में हड्डी रोग और बाल रोग में मात्र एक-एक ही विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती है। इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार अवकाश या अन्य जगहों पर जाने पर मरीजों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। गुरुवार को बाल रोग विशेषज्ञ को किन्हीं कारणों से अवकाश पर जाना पड़ा। वहीं, हड्डी रोग विशेषज्ञ लमगड़ा में लगे बहुउद्देशीय शिविर में गए। हर दिन अस्पताल में काफी संख्या में बाल रोग और हड्डी रोग के मरीज पहुंचते हैं। गुरुवार को भी सुबह से ही मरीज पहुंचने शुरू हो गए थे, लेकिन डॉक्टरों के नही...