प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था संचारी की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित ग्रीनवुड होटल परिसर में बाल साहित्य उत्सव आयोजित किया गया। पहली बार बाल साहित्य पर केंद्रित आयोजन में नवोदित रचनाकारों और कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और एमपीवीएम समूह की सचिव डॉ. कृष्णा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। स्वागत संबोधन में समीना नकवी ने कहा कि संचारी का वार्षिक साहित्य उत्सव इलाहाबाद की संस्कृति और विरासत को पुनर्जीवित करने, संजोने और संरक्षित रखने का एक छोटा-सा प्रयास है। महोत्सव के प्रथम सत्र का शुभांरभ चंद्रशेखर आजाद पार्क में कहानी पाठ से हुई। इस अवसर पर डॉ. उर्मी नियोगी ने प्रतिभागियों को प्रेरक कहानियां सुनाईं। लेखिका सुनीता पंत बंसल ने गी...