विकासनगर, मई 1 -- बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने गुरुवार को महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मंदिर समिति ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर बाल आयोग अध्यक्ष ने कहा कि महासू देवता की ख्याति देशभर में न्याय के देवता के रूप में है। सरकार महासू धाम हनोल को मास्टर प्लान के तहत विकसित कर रही है, जिससे स्थानीय लोगों को घर बैठे रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आध्यात्मिक शांति मिलती है। देश विदेश के लोग सुख, शांति की खोज में पहाड़ों की ओर आते हैं। सरकार उसी के अनुरूप तीर्थाटन, पर्यटन को बढ़ावा दे रही है, जिससे प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों को टूरिज्म हब के तौर पर विकसित किया जा सके। उन्होंने बाल विकास विभाग की योजनाएं को आम जनमानस तक पहुंचाने के निर्देश अधिका...