बस्ती, मई 30 -- बस्ती। पुलिस लाइन सभागार से गूगल मीट के सहारे एएसपी ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई व थाना मानव तस्करी रोधी की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक हुई। बैठक में श्रम परिवर्तन अधिकारी, सीडब्लूसी, बेसिक शिक्षा, यूनिसेफ, महिला प्रकोष्ठ, आरपीएफ, थाने के बाल कल्याण अधिकारी, थाना एंटी ह्यूमेन ट्रैफकिंग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में बाल अपराध के मामले में विवेचक के समक्ष आ रही समस्याओं, पीड़िता के आवासन, बाल गुमशुदा, बालश्रम, बालविवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैंगिक समानता, नारी शक्ति, किशोर न्याय अधिनियम 2015 में हुए नवीनतम संशोधन के संबंध में जानकारी दी गई। पोक्सो एक्ट के अभियोग पंजीकृत करने के 24 घंटे के अंदर सीडब्लूसी को सूचित करने, पोक्सो के मामले में फॉर्म ए व बी पुलिस से भरे जाने, बाल कल्याण...