संभल, अगस्त 30 -- जस्ट राइट्स संस्था ने सम्भल जिले में बाल विवाह, बाल श्रम और बाल तस्करी जैसे अपराधों से रेस्क्यू किए गए बच्चों के लिए शेल्टर होम की स्थापना की मांग की है। संस्था के प्रभारी गौरीशंकर चौधरी ने सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि संभल में शेल्टर होम न होने से बच्चों को मुरादाबाद भेजना पड़ता है। इससे न केवल समय और संसाधनों की बर्बादी होती है बल्कि रेस्क्यू कार्यों में भी हिचकिचाहट दिखाई देती है। उन्होंने सुझाव दिया कि स्थायी शेल्टर होम बनने तक नगरपालिका के मुरादाबाद रोड स्थित शेल्टर होम का उपयोग किया जा सकता है। जस्ट राइट्स संस्था ने प्रशासन से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए आश्वासन दिया है कि बच्चों के कानूनी अधिकारों और देखभाल के लिए संस्था हर संभव सहयोग देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...